Add To collaction

Lekhny Story -18-Sep-2023

हाल ए दिल ✍️श्याम सुंदर बंसल

सुनों अपना ख्याल रखती हो न सुनों समय पर खाना तो खाती हो न हरपल ख़्याल रहता है तुम्हारा सुनों समय पर दवाईया तो लेती हो न

सुनों उदास न रहा करों तुम्हारी उदासी देखी नहीं जाती क्या करूं तुम्हारे लिए ऐसा लगा है ऐसे जैसे तुम्हारे बीना मुझको श्वास ही नहीं आती।

सालों से तुम्हारे साथ को तरसा हूं सालों से तुमको अपना कहने को तड़पा हूं मैं जानता हूं पल कैसे गुजारी है तुम्हारी यादों में आज भी देखों तुमको अपने पास लाने को तड़पा हूं।

सुनों हमेशा मेरी बन के रहना सुनों मुझसे आज तुम यह वादा करना तुम्हारे बीना सोची नहीं आगे की जिदंगी हमने सुनों आज तुम मुझको कभी खुद से जुदा न करना ।

कहने को तो हजारों के भीड़ मे रहता हूं जरा मेरे दिल के अंदर झाक कर देखो कितना तन्हा रहता हूं तुम्हारे बीना अकेलापन सताया करता हैं बस मै जीवन को एक शब्द में बयान करता हूं और मेरे हर अधुरे स्वप्न को तुमसे जोड़कर पुरा करता हूं ।

   3
0 Comments